राय़पुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार शाम को IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी किया। आदेशानुसार 6 अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। वर्ष 2003 बैच की IAS रीना बाबा साहेब कंगाले को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही थी।
आदेश के अनुसार, ग्रामोद्योग विभाग के सचिव यशवंत कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। कंगाले के प्रभार ग्रहण करने के बाद खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा और खाद्य विभाग के सचिव अन्बलगन पी. अपने पद से मुक्त हो गए। इनकी शेष जिम्मेदारी यथावत रहेगी। इसके अलावा एस.प्रकाश को सचिव संसदीय विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। श्याम लाल धावड़े को यशवंत कुमार का खादी और हाथकरघा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
IAS श्याम लाल धावडे प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड को सचिव ग्रामोद्योग विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही संचालक ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक छग हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, प्रबंध संचालक छग बेवरेजेस कार्पोरेशन, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft