Wednesday ,April 30, 2025
होमछत्तीसगढ़रिलीज होने जा रहा छत्तीसगढ़ी गाना,"चलगे गोली धाएं-धाएं"जानिए कब?...

रिलीज होने जा रहा छत्तीसगढ़ी गाना,"चलगे गोली धाएं-धाएं"जानिए कब?

 Newsbaji  |  Apr 29, 2025 12:05 PM  | 
Last Updated : Apr 29, 2025 12:36 PM
छत्तीसगढ़ी गाना जो मचाएगा धमाल
छत्तीसगढ़ी गाना जो मचाएगा धमाल

रायपुर/भिलाई। देश-दुनिया में बॉलीवुड म्युजिक पर तो हर कोई झुमता है, लेकिन अब छॉलीवुड को भी लोग काफी पसंद करने लगे हैं। यूं तो छॉलीवुड में अब तक कई गाने आ चुके हैं, लेकिन ये पहली बार हो रहा है कि कोई छत्तीसगढ़ी गाना इस कदर लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामियाब रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे छत्तीसगढ़ी गाने की जिसने रिलीज होने से पहले टीजर में ही लोगों के दिलों को जीत लिया है। जिसके बोल है "चलगे गोली धाएं-धाएं" की, जो 30 अप्रैल को यूट्यूब चैनल Ojaswa Music पर रिलीज होने जा रहा है। 

https://youtu.be/tDkx1JA_ROA?si=oHPO__B4caF1RjL1
गाने के टीज़र ने पहले ही मचा दिया धमाल 
छत्तीसगढ़ी गाने के बोल है "चलगे गोली धाएं-धाएं" इसे अपनी आवाज भिलाई के निवासी माइकल प्रसाद (Singer Mickel prasad) ने दी हैं। इस गाने की रिकार्डिग इम्पा डिजिटल स्टूडियो भिलाई में हुई है। गाने को बनाने में लगभग 2-3 महीने से अधिक का वक्त लगा। यह गाना Ojaswa Production के बैनर तले बनाया गया है। इस गाने की शूटिंग सक्ती जिले के सकर्रा व आसपास के गांव और दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में हुई है। 
बता दे कि, गाने के टीज़र ने ही इतना लोगों के बीच धमाल मचा दिया कि गाने का उन्हें बेसब्री से इंतजार था और अब गाना रिलीज होने जा रहा है। इस गाने के टीजर ने Ojaswa Music के इंस्टाग्राम व अन्य सोशल प्लेटफार्म पर लाखों लोगों ने देखा व सुना और खूब सराहा है। 
ऐसा गीत जो थिरकने पर कर देगा मजबूर 
"चलगे गोली धाएं-धाएं" एक धमाकेदार नया छत्तीसगढ़ी गाना है, जो आपके दिलो को छूने और झूमने पर मजबूर करने आ रहा है। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर मनीष, शुकु और बाबू है। इसका निर्देशन मनीष सोनी और प्रोडक्शन मैनेजर रुनझुन ने किया है। मनीष सोनी पिछले दो दशक से अधिक समय से छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए है और अब छॉलीवुड गाने में दांव अजमाने जा रहे है। इस गीत को भिलाई के निवासी धर्मेद्र निर्मल ने लिखा है। इसमें अभिनय करने वाले कलाकार प्रियांश, हिमांशू और शिवानी सभी स्थानीय है। इसे कोरियोग्राफ स्नेहा सोनी और मेकप एण्ड कस्टूम डिजाइन रितविका भट्टाचार्य ने किया है। इस गाने की एडिटिंग जाने माने एडीटर सतीश देवांगन ने किया है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft