जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को बस्तर सीट के लिए होना है. इसके नामांकन का अंतिम दिन आज 27 मार्च को है. लिहाजा दोनों ही दलों बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन जमा किया.
कांग्रेस से जहां पूर्व मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा ने नामांकन जमा किया तो वहीं बीजेपी के प्रत्याशी महेश बघेल ने भी अपना नामांकन जमा किया. इस मौके पर दोनों ही प्रत्याशियों के साथ उनकी पार्टी के दिग्गज पदाधिकारियों की मौजूदगी रही.
कवासी लखमा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ व सांसद दीपक बैज, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का, विधायक लखेश्वर बघेल मौजूद थे. जबकि बीजेपी प्रत्याशी महेश बघेल के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंहदेव, मंत्री केदार कश्यप की मौजूदगी रही.
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft