Wednesday ,April 30, 2025
होमछत्तीसगढ़अक्षय तृतीया आज, यह दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त के रूप में भी जाना जाता, जानिए इसका महत्व...

अक्षय तृतीया आज, यह दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त के रूप में भी जाना जाता, जानिए इसका महत्व

 Newsbaji  |  Apr 30, 2025 09:41 AM  | 
Last Updated : Apr 30, 2025 09:41 AM
अक्षय तृतीया का दिन
अक्षय तृतीया का दिन

रायपुर। अक्षय तृतीया हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है। इस साल अक्षय तृतीया को 30 अप्रैल को मनाया जा रहा है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आने वाला यह दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त के रूप में भी जाना जाता है। इसमें किए गए कामों का फल अविनाशी होता है। इस दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृषभ राशि में उच्च के होते हैं, जिससे दोनों ग्रहों की कृपा से शुभ कार्यों का प्रभाव लंबे समय तक बना रहता है
विवाह का शुभ दिन
अक्षय तृतीया को लेकर बाजार सज गए है। हिन्दू परंपरा में अक्षय तृतीया को शादी व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए काफी शुभ माना जाता है। जानकारी के अनुसार, रायपुर जिले भर में करीब 250 जोड़ों के शादी होने की तैयारी है। अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में भी रौनक है। थोक में शादियां होने की वजह से कपड़ा बाजार में भीड़ उमड़ रही है। वहीं दहेज के सामान खरीदी के लिए बर्तन बाजार में भीड़ उमड़ रही है।
वहीं, बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस दिन बच्चें गुड्डे गुडियों की शादियां परंपरागत रुप से कराते हैं। हिन्दू परंपरा में अक्षय तृतीया को शादी व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए काफी शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में भी काफी रौनक है।
अक्षय तृतीया का महत्व
ज्योतिर्विद के अनुसार अक्षय तृतीया को धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान परशुराम, नरनारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था। इसी दिन बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलते हैं और वृंदावन में भगवान बांके बिहारी के चरणों का दर्शन केवल इस दिन ही होता है। यह दिन विवाह, गृह प्रवेश, नया व्यवसाय शुरू करने और मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft