कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिश्वत लेते पटवारी पकड़ा गया है। किसान से जमीन ऑनलाइन कराने के नाम पर पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। यह पूरा मामला पसान थाना के अंतर्गत दुल्लापुर का है। आरोपी पटवारी को हिरासत में लेकर आगे की विवेचना की जा रही है।
धरपकड़ जारी
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सुल्तान सिंह बंजारे को ACB की टीम ने योजना बनाकर रंगे हाथों घूस लेते पकड़ा है। उसने किसान से 10 हजार रूपए की रिश्वत लेने की मांग की थी। बता कि, 4 अप्रैल को बलरामपुर जिले में एसीबी ने दो पटवारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। बलरामपुर जिले में पटवारी ने युवक से सीमांकन के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी। वहीं अंबिकापुर जिले में भी एक पटवारी ने नामांतरण और ऋण पुस्तिका देने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft