कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश के दौरे पर आने वाली है. 21 सितंबर को भिलाई में आम सभा का संबोधित करेंगी. जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होंगी. बता दें प्रदेश में विधानसभ चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय नेताओं का लगातार दौरा चल रहा है.
इससे पहले राहुल गांधी नवा रायपुर में युवा सम्मेलन में शामिल हो चुके है और अब प्रदेश की 98 लाख से ज्यादा महिला वोटर्स को साधने के लिए प्रियंका गांधी प्रदेश के दौरे पर आ रही है. भिलाई में बड़ी सभा का आयोजन किया जा रहा है.
जयंती स्टेडियम में महिला समृद्धि सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस कर रही है. जहां पर डेढ़ लाख से ज्यादा महिलाओं को जुटाने की कोशिश की जा रही है. इस बार महिला वोटर की संख्या ज्यादा है. इस सम्मेलन में कांग्रेस की ओर से महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है.
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft