Sunday ,May 25, 2025
होमदेश-दुनियातेजप्रताप यादव को पार्टी व परिवार से निकाला गया, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी...

तेजप्रताप यादव को पार्टी व परिवार से निकाला गया, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

 Newsbaji  |  May 25, 2025 04:20 PM  | 
Last Updated : May 25, 2025 04:20 PM
तेजप्रताप यादव को पार्टी व परिवार से बाहर
तेजप्रताप यादव को पार्टी व परिवार से बाहर

दिल्ली। लालू यादव ने अपने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है और परिवार से भी दूर कर दिया है। दरअसल, तेजप्रताप यादव ने बीते दिन अपने रिलेशनशिप का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। उन्होंने अपनी अनुष्का यादव नाम की गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर भी शेयर की थी। बाद में उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट रिवाइज किया और बाद में कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था।

लालू यादव ने सोशल मीडिया के X पर लिखा कि, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैरजिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। 

राजद सुप्रीमो आगे कहा कि, अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। 


 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft