भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री की हुनमंत कथा प्रस्तावित है. इसी बीच डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट की ओर से मैजिशियन सुहानी शाह का प्रोग्राम भी तय किया गया था. लेकिन, भाजयुमो और बजरंगदल वालों के भारी विरोध के बीच इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ने अपना प्रोग्राम कैंसल कर दिया है. दरअसल, सुहानी अपने कार्यक्रमों में पं. शास्त्री के चमत्कारों को महज ट्रिक बताया था. इसे सनातन धर्म का अपमान बताते हुए हिंदू संगठनों ने सुहानी के कार्यक्रम का विरोध जताया था.
बता दें कि माइंड रीडिंग और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में प्रसिद्ध मैजिशियन सुहानी शाह का यहां 11 जुलाई को कार्यक्रम था. वहीं बीते दिनों सुहानी ने एक इंटरव्यू में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को महज ट्रिक बताया था. वहीं इसे चमत्कार मानकर लोग अंधविश्वास में फंस जाते हैं. इस इंटरव्यू के बाद से हिंदू संगठन के लोग सुहानी से नाराज चल रहे हैं. वे उसके हर कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं.
इसलिए रद्द हुआ कार्यक्रम
इधर, भाजयुमो और बजरंग दल के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सुहानी शाह के भिलाई में कार्यक्रम की जानकारी हुई तो उन्होंने कलेक्टर से लेकर एसपी तक को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया. साथ ही इंस्टीट्यूट के खिलाफ भी प्रदर्शन कर उन्हें कार्यक्रम कैंसल करने को कहा. आखिरकार इंस्टीट्यूट प्रबंधन ने सुहानी के कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला कर लिया है.
सितंबर में पं. शास्त्री की हनुमंत कथा
आपको ये भी बता दें कि भिलाई में ही आगामी 22 सितंबर को पं. धीरेंद्र शास्त्री का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके लिए भिलाई नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं. उससे ठीक पहले सुहानी का भी प्रोग्राम प्रस्तावित था जो अब नहीं होगा.
छत्तीसगढ़ को जल्द मिलने जा रही अमृत स्टेशनों की सौगात, PM मोदी के हाथों से होगा उद्धघाटन
शराब घोटाला में EOW-ACB का छापा, 39 ठिकानों से 90 लाख रुपए जब्त, कई अहम दस्तावेज बरामद
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft