Tuesday ,May 20, 2025
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ को जल्द मिलने जा रही अमृत स्टेशनों की सौगात, PM मोदी के हाथों से होगा उद्धघाटन...

छत्तीसगढ़ को जल्द मिलने जा रही अमृत स्टेशनों की सौगात, PM मोदी के हाथों से होगा उद्धघाटन

 Newsbaji  |  May 20, 2025 10:57 PM  | 
Last Updated : May 20, 2025 10:57 PM
छत्तीसगढ़ को अमृत स्टेशनों की सौगात जल्द
छत्तीसगढ़ को अमृत स्टेशनों की सौगात जल्द

रायपुर। भारतीय रेलवे देशभर में तेज़ी से बुनियादी ढांचे का विस्तार और आधुनिकीकरण कर रही है। इसी क्रम में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को एक पत्र लिखकर, छत्तीसगढ़ में जारी रेल परियोजनाओं और आगामी उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी दी है।

35,916 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं
रेल मंत्री ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 35,916 करोड़ रुपए की लागत से रेल परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। वर्ष 2025-26 के बजट में राज्य को रिकॉर्ड 6,925 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। साथ ही, राज्य के 32 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त "अमृत स्टेशन" के रूप में विकसित करने की योजना है।

103 अमृत स्टेशनों का उद्धघाटन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दृढ़ संकल्प है कि भारतीय रेलवे को विश्व की सर्वोत्तम परिवहन व्यवस्थाओं में शामिल किया जाए। इसके लिए स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों और सिग्नलिंग प्रणाली को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री द्वारा 1,000 से अधिक स्टेशनों का शिलान्यास किया गया था। इसी श्रृंखला में 22 मई 2025 को प्रधानमंत्री मोदी 103 अमृत स्टेशनों का उद्धघाटन करेंगे। जिसमें छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन इस ऐतिहासिक उद्घाटन कार्यक्रम का भी हिस्सा होंगे।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft