रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों के एक दिन बाद ही प्रशासनिक तौर पर कई निर्णय लिए जा रहे हैं. साथ ही कई इस्तीफे भी दिए जा रहे हैं. इसमें महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा के साथ ही प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला शामिल हैं.
बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर पहले तो मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रतिनियुक्ति पर आए उन अधिकारी-कर्मचारियों को उनके मूल विभाग में जाने का आदेश जारी किया, जहां से वे आए थे. दरअसल, उनका चयन सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने स्तर पर किया जाता है. अब नई सरकार ये तय करेगी. इसमें सलाहकार से लेकर अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है.
इसी कड़ी में अब डिप्टी सीएम समेत अन्य मंत्रियों के कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को उनके मूल विभाग में भेजा गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव क्लेमेंटीना लकड़ा ने आदेश जारी किए हैं. अब नई नियुक्ति नई सरकार के गठन के बाद होगा.
सीएम के इस्तीफे के साथ इनका भी रेजिग्नेशन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए रविवार की रात राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंपा. वहीं इसके बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जबकि सेवानिवृत्ति के बाद संविदा में पदस्थ आईएएस आलोक शुक्ला ने भी इस्तीफा दिया है. वे इस अवधि में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा के पद पर पदस्थ थे.
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft