रायपुर. पिछले कुछ दिनों से मानसून प्रदेश में एक्टिव था. जिसके चलते तेज बारिश भी हुए. वही अब मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. ज्यादातर जगहों पर तेज धूप की संभावना बन रही है. जिससे तापमान में एक बार फिर से वृद्धि हो सकती है. बीते दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश हुई थी.
अब मानसून की गतिविधियों में कमी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ जगहों पर बादल आज भी छाए रहेंगे. लेकिन तेज बारिश के आसार कम ही है. स्थानीय प्रभाव से कुछ जगहों पर हल्की मध्यम वर्षा हो सकती है. राजधानी से लेकर बिलासपुर व सरगुजा जैसे जगहों पर सूरज के धूप छांव का खेल चलता रहेगा.
हालांकि इसी माह के अंत में मानसून की विदाई भी होगी, जिससे पहले एक बार फिर बारिश की संभावना बन सकती है. बहरहाल अभी कुछ दिनों में इसके आसार कम लग रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक भी यही बात कह रहे हैं. जबकि इस बार कम बारिश की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है.
ऊपरी हवा में बना है चक्रवात
मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवात ऊपरी हवा में बना हुआ है. 12 सितंबर को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है. प्रदेश में इसके चलते कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft