बिलासपुर.एसईसीएल के कोयला खदान आबंटन नीति के विरोध में मंगलवार को मुख्यालय का घेराव किया गया. इसमें कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और सड़क पर उतर गए. मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों ने सड़क जाम कर दिया. साथ ही केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंप रही है.
जिससे छत्तीसगढ़ के युवाओं का रोजगार छीन जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर निजी खदानों को वापस लिया जाएगा. जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले यह घेराव किया गया. इसमें जिले भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एसईसीएल पहुंचे.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी की सरकार से पहले पूर्ववर्ती सरकारों ने देश के विकास के लिए प्रमुख 9 रत्न उपक्रम और 18 रत्न उपक्रमों की स्थापना की, जो देश के आर्थिक विकास की बैक बोन है. जिसमें से अधिकांश उपक्रम बेच दिए गए. अब एसईसीएल को भी बेचा जा रहा है. इसकी शुरूआत रायगढ़ क्षेत्र से हो चुकी है. नरेन्द्र मोदी देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है.
फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर, फिल्म अभिनेता मुकुल देव का निधन, हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
दुर्ग में सेक्स रैकेट का खुलासा, WhatsApp पर होती थी डीलिंग, मकान मालिक सहित 2 गिरफ्तार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft