रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से निवासरत बांग्लादेशी और रोहिंगियाओं की तलाशी के लिए बड़े स्तर पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया गया है। घुसपैठियों की तलाश करने के लिए प्रदेश के सभी 33 जिलों में एसटीएफ का गठन कर ASP और DSP रैंक के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, STF की सबसे बड़ी टीम राजनांदगांव जिले के लिए बनाई गई है। यहां ASP राहुल देव शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। शर्मा के साथ टीम में चार DSP और 16, TI रैंक के अधिकारी शामिल रहेंगे। बता दें कि, राजनांदगांव जिले से बांग्लादेशी घुसपैठ के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह से रायपुर में ASP ममता देवांगन, दुर्ग में सत्यप्रकाश तिवारी, कवर्धा में पुष्पेंद्र सिंह बघेल जैसे अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। यही नहीं नक्सल प्रभावित जिलों में भी घुसपैठियों की तलाश करने के लिए एक बड़ी टीम का गठन हुआ है।
पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि, केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को जो निर्देश दिए गए हैं। उस पर प्रभावपूर्ण तरीके से काम किया जा रहा है। देशभर में अवैध प्रवासियों की जांच पड़ताल के निर्देश मिले थे, छत्तीसगढ़ को भी केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश प्राप्त हुए है। जिले में घुसपैठियों की तलाश तेजी से जारी है।
CG में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रायपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी हुई डिरेल
UP में करंट लगने से 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर रुप से झुलसे, पूजा करने के दौरान हुआ हादसा
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft