Wednesday ,May 21, 2025
होमछत्तीसगढ़अब घुसपैठियों की खैर नहीं, सभी 33 जिलों में STF का गठन, ASP और DSP रैंक के अधिकारी होगे प्रभारी...

अब घुसपैठियों की खैर नहीं, सभी 33 जिलों में STF का गठन, ASP और DSP रैंक के अधिकारी होगे प्रभारी

 Newsbaji  |  May 21, 2025 10:16 AM  | 
Last Updated : May 21, 2025 10:16 AM
अवैध तरीके से निवासरत बांग्लादेशी और रोहिंगियाओं की खैर
अवैध तरीके से निवासरत बांग्लादेशी और रोहिंगियाओं की खैर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से निवासरत बांग्लादेशी और रोहिंगियाओं की तलाशी के लिए बड़े स्तर पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया गया है। घुसपैठियों की तलाश करने के लिए प्रदेश के सभी 33 जिलों में एसटीएफ का गठन कर ASP और DSP रैंक के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, STF की सबसे बड़ी टीम राजनांदगांव जिले के लिए बनाई गई है। यहां ASP राहुल देव शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। शर्मा के साथ टीम में चार DSP और 16, TI रैंक के अधिकारी शामिल रहेंगे। बता दें कि, राजनांदगांव जिले से बांग्लादेशी घुसपैठ के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह से रायपुर में ASP ममता देवांगन, दुर्ग में सत्यप्रकाश तिवारी, कवर्धा में पुष्पेंद्र सिंह बघेल जैसे अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। यही नहीं नक्सल प्रभावित जिलों में भी घुसपैठियों की तलाश करने के लिए एक बड़ी टीम का गठन हुआ है।  

पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि, केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को जो निर्देश दिए गए हैं। उस पर प्रभावपूर्ण तरीके से काम किया जा रहा है। देशभर में अवैध प्रवासियों की जांच पड़ताल के निर्देश मिले थे, छत्तीसगढ़ को भी केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश प्राप्त हुए है। जिले में घुसपैठियों की तलाश तेजी से जारी है।
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft