Wednesday ,May 21, 2025
होमदेश-दुनियाUP में करंट लगने से 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर रुप से झुलसे, पूजा करने के दौरान हुआ हादसा...

UP में करंट लगने से 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर रुप से झुलसे, पूजा करने के दौरान हुआ हादसा

 Newsbaji  |  May 21, 2025 10:53 AM  | 
Last Updated : May 21, 2025 10:53 AM
गाजीपुर में करंट लगने से 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
गाजीपुर में करंट लगने से 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत और तीन गंभीर रुप से झुलस गए है। यह हादसा काशीदास बाबा के पूजन कार्यक्रम की तैयारी के दौरान हुआ है। हाईटेंशन बिजली के तार से बांस के स्पर्श होने से पांच लोग करंट के चपेट में आ गए और फिर वे बुरी तरह से झुलस गए। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मऊ के फातिमा हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां सभी लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, पंडाल बनाते समय एक बांस 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे यह हृदय विदारक हादसा हुआ। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय छोटेलाल यादव, 29 वर्षीय कल्लू, 23 वर्षीय गोरख यादव और 19 वर्षीय अमन यादव के रूप में हुई है।  वहीं इस हादसे में गंभीर घायलों का इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है। यह पूरी घटना मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव की है। 

CM योगी ने लिया संज्ञान
वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश है। 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft