रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए है। गाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मौके पर रेलवे GRP सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद है। इस घटना की रायपुर रेल मंडल के सीनियर DCM ने पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार, रायपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी डिरेल होने के बाद हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहंचे। जांच के लिए सेफ्टी टीम मौके पर मौजूद है। डिब्बे को पटरी से हटाने सहित राहत काम शुरू किया जा रहा है। मालगाड़ी नागपुर डिवीजन के आंध्र से लोड हुआ था। डिब्बों में आयरन और लोह अयस्क भरा हुआ है।
घटना के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन पर ही ये घटना हुई मालगाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी थी। इस दौरान ट्रेन के पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल राहत कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि, इस घटना से कई सवारी व मालगाड़ी प्रभावित हो सकती है।
UP में करंट लगने से 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर रुप से झुलसे, पूजा करने के दौरान हुआ हादसा
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft