रायपुर. Deepak Baij PCC Chief CG: बस्तर सांसद 42 वर्षीय दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. रायपुर में उनके स्वागत के दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला. इन सबके बीच अब उनके कंधे पर विधानसभा चुनाव 2023 की बड़ी चुनौती है. इसमें उनकी मददगार कई फैक्टर्स हैं तो वहीं कुछ कमियां भी हैं. इन्हें पार पाने के लिए उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने होंगे, जिसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.
बता दें कि नए पीसीसी अध्यक्ष ने बीते शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की. फिर रायपुर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के दौरान जमा भीड़ देखते ही बन रही थी. हालात ये कि उनसे मिलने और स्वागत की होड़ में विवाद भी होता रहा. फिर कांग्रेस भवन में भी गर्मजोशी दिखी. अब स्वागत-सत्कार का दौर समाप्त हो चुका है. अब तो महज 3 से 4 महीने के सीमित समय में दिग्गजों और युवाओं को साधने, नई टीम बनाने आदि में उन्हें खपना है.
ये होंगी अहम जिम्मेदारियां
इनसे मिलेगा फायदा
ये होंगी चुनौतियां
CG में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रायपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी हुई डिरेल
UP में करंट लगने से 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर रुप से झुलसे, पूजा करने के दौरान हुआ हादसा
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft