कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में नगरीय निकाय एवं पंचायतीराज महासम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. इसमें छत्तीसगढ़ पावर कंपनी के 10 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने व स्थानीय बोलियों में पढ़ाई और उसके लिए शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा भी शामिल है.
बता दें कि महासम्मेलन में प्रियंका गांधी के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी बातें रखीं. इसी दौरान उन्होंने 8 अहम घोषणाएं की. इसका लाभ आम लोगों के साथ ही कर्मचारी वर्ग के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. कांकेर जिले में स्थानीय स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय इसमें शामिल हैं.
ये हैं सीएम की घोषणाएं
1. छत्तीसगढ़ राज्य पावर कम्पनियों में एक अप्रैल 2004 और इसके उपरांत नियुक्त लगभग 10 हजार कर्मियों के लिए नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा.
2. पुलिस उप निरीक्षकों के पदों पर पदोन्नति अब 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की घोषणा.
3. कृषि महाविद्यालय पखांजूर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के नाम पर किए जाने की घोषणा.
4. हल्बी, गोंडी, सरगुजिहा, भतरा जैसी स्थानीय बोलियों में पढ़ाई के साथ-साथ अब इन भाषाओं में शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा.
5. चारामा विकासखंड के टंहकापार में महानदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण.
6. कांकेर नरहरपुर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा.
7. आदिवासी पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी.
8. अंतागढ़ से घोड़ागांव, अंजारी मार्ग पर पुल निर्माण किया जाएगा.
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft