छत्तीसगढ़. प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. बुधवार को दोपहर में बादल गरज के साथ बरस पड़े. उसके बाद रात भर तेज बारिश होती रही. लगातार बारिश से जहां एक ओर मौसम में ठंडक है तो वहीं दूसरी ओर पानी गिरने से सड़कों में पानी भर गया.
राजधानी के अलावा बिलासपुर में भी यहीं देखने को मिला. लगातार बारिश के वजह से प्रमुख इलाकों की नालियां उफान पर है. साथ ही पुराना बस स्टैण्ड, गोलबाजार, श्रीकांत वर्मा मार्ग सहित प्रमुख इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 16 सितंबर तक मौसम में लगातार बदलाव होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों के लिए पर्याप्त सिस्टम बने हुए है. जिसमें कारण इस समय कई सिस्टम एक्टिव है. जिसके असर से ही छत्तीसगढ़ में तेज बारिश के आसार है. एक ऊपरी हवा का चक्रवाती सिस्टम दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है.
इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में एक निम्न दाब क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है. उसके बाद यह प्रबल होकर निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है यह पश्चिम उत्तर दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण उड़ीसा और उत्तर आंध्र प्रदेश तक पहुंचने की संभावना है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft