रायपुर। छत्तीसगढ़ के केंद्रीय जेल रायपुर में आए दिन कैदियों की मौत के मामले सामने आ रहे है, एक मामला खत्म नहीं होता, वहीं दूसरी घटना सामने आ जा रही है। एक बार फिर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हत्या के मामले में केंद्रीय जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है। आरोप है कि तीन महीने से बीमार चल रहे विचाराधीन कैदी मोहम्मद सदाफ़ को समय पर इलाज नहीं मिला, जिससे उसकी जान चली गई है। परिजनों ने सूबे के गृहमंत्री से जांच कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक के भाई राजा ने बताया कि पिछले तीन महीने से सदाफ की तबीयत खराब थी। उसे सीने में लगातार दर्द की शिकायत रहती थी और वह कई बार जेल प्रशासन से इलाज कराने की गुहार भी लगाई थी। लेकिन सिर्फ गैस की दवा देकर टाल दिया गया। उसे मेकाहारा अस्पताल में इलाज की जरूरत थी, लेकिन जेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
फिलहाल परिजनों का आरोप है कि, जेल प्रशासन की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हुई है। उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा से भी जांच की मांग की है। बहरहाल, जेल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया है, आगे की विवेचना की जा रही है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाण घोषित, देखें www.cgbse.nic.in पर
'ऑपरेशन सिंदूर', भारत के हवाई हमले के बाद अब तक क्या-क्या हुआ है? पढ़िए
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft