राजनांदगांव. Accident in Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गांव में सोमवार की दोपहर 2 बाइक में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 बाइक सवारों की मौत हो गई. टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार सड़क पर दूर-दूर छिटक गए. इसके साथ ही 2 गांवों में मातम पसर गया है.
बता दें कि घटना छुरिया-डोंगरगांव मार्ग पर बोईरडीह पुल के पास हुई है. दरअसल, दोपहर करीब 12 बजे पुल पर आमने-सामने दो बाइक में टक्कर हुई. दोनों की रफ्तार काफी तेज थी. एक बाइक पल्सर प्रो में शिव नेताम, मोमेंद्र कुंजाम और तिलक मंडावी सवार थे जो छुरिया से पांडेटोला की ओर जा रहे थे.
जबकि सामने से शिकारीमहका गांव से पैशन बाइक में हितेश चौरे और दिलीप गोंड़ छुरिया की ओर आ रहे थे. टक्कर के बाद मौके पर हितेश चौरे की मौत हो गई. दिलीप गोंड़ को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया. उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जबकि पल्सर में सवार शिव और मोमेंद्र की मौत हो गई. तिलक मंडावी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
तेज रफ्तार से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसे की वजह दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज होना है. सड़क पर गुजरते हुए दोनों बाइक पास आए तो उन्हें समझने और संभलने का मौका ही नहीं मिला और सीधी टक्कर हो गई.
CG में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रायपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी हुई डिरेल
UP में करंट लगने से 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर रुप से झुलसे, पूजा करने के दौरान हुआ हादसा
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft