रायपुर. छत्तीसगढ़ में शनिवार को भी मौसम का मिजाज खराब रह सकता है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक प्रदेश में तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. बीते शुक्रवार की शाम को भी तेज हवा और बारिश हुई. तेज अंधड़ के कारण कई इलाकों में अफरा-तफरी भी मची. मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम को फिर से मौसम बदलने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में नमीयुक्त हवा का प्रवेश जारी है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापतान 25 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ ही पढ़ते हैं छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें.
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर आगामी सोमवार से छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. 6 दिन के दौरे पर माथुर आ रहे हैं. सह प्रभारी नीतिन नबीन भी उनके साथ रहेंगे. बताया जा रहा है कि प्रभारी ओम माथुर दुर्ग और बस्तर संभाग की बैठक लेंगे. जबकि सह प्रभारी नीतिन नबीन सरायपाली और बसना में बैठकें लेंगे.
कोरोना के बढ़े मामले
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते 22 अप्रैल को जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 259 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में 1979 सैम्पलों की जांच की गई. कोरोना का पाजिटिविटी रेट 13.09 % है. बुलेटिन के मुताबिक सबसे ज्यादा सरगुजा से 34 मामले, वहीं कबीरधाम से 2, जशपुर से 3, जांजगीर-चांपा से 3, बलरामपुर से 3, सूरजपुर से 3, कोरबा से 4, बस्तर से 5, धमतरी से 5, बालोद से 5, दंतेवाड़ा से 5, कोरिया से 8, कांकेर से 9, महासमुंद से 10 रायपुर से 11 राजनांदगांव से 15, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 19, बलौदाबाजार से 23, बिलासपुर से 30, दुर्ग से 30, रायगढ़ से 31 मामले सामने आए हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
रायपुर के उरला में अंडरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है. इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. इसके तहत 23 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702, 08703/08704, रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी. इसके अलावा कई ट्रेनें देरी से चलेंगी. इनमें 23 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी. 23 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी.
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
-23 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी.
-23 अप्रैल को रायपुर से छूटने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही डोंगरगढ़ के लिए रवाना होगी.
-23 अप्रैल को झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त होगी.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft