रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के आरक्षण में कटौती के विरोध में भाजपा नेता नंदकुमार साय अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। देवेंद्र नगर के नमस्ते चौक के सामने साय ने मंगलवार को एक पंडाल लगाया और धरना शुरू कर दिया है।
आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने साफ कह दिया है कि जब तक प्रदेश के आदिवासियों के आरक्षण से जुड़ा मसला सुलझ नहीं जाता है, तब तक वो धरने से हटने वाले नहीं है। उन्होंने कहा है कि मेरा धरना तब तक चलेगा जब तक 32 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार न मिल जाए। दरअसल हाल ही में हाईकोर्ट ने आरक्षण के दिए जाने के नियमों में गड़बड़ी मिलने पर इसे 32 से 20 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, वापस इसे हासिल करने के लिए कानूनी लड़ाई भी चल रही है।
उनका कहना है कि, राज्य सरकार की नाकामी की वजह से समूचे प्रदेश के आदिवासियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार भाजपा पर आरोप लगा रही है, लेकिन सच यही है कि सरकार ने ठीक ढंग से कोर्ट में आदिवासियों का पक्ष नहीं रखा, जिसकी वजह से आरक्षण 32 प्रतिशत से 20 प्रतिशत कर दिया गया।
सरकार विशेष सत्र की बात करती है, लेकिन हमें यकीन है कि विशेष सत्र में भी आदिवासियों के हक की बात नहीं की जाएगी। हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि जल्द ही आदिवासियों के आरक्षण पर कोई ठोस कदम उठाया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर और उग्र आंदोलन होगा।
नंद कुमार साय ने कहा कि, आज आदिवासी समाज चिंतित है। ये आंदोलन सिर्फ रायपुर में ही नहीं बल्कि सरगुजा, बस्तर, राजनांदगांव, जशपुर में भी हो रहा है। ये आंदोलन जारी रहेगा जब तक ये व्यवस्था ठीक नहीं हो जाती।
ACB की रेड, DEO आफिस के बाबू को 15000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा
ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft