Monday ,May 05, 2025
होमछत्तीसगढ़ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान...

ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान

 Newsbaji  |  May 05, 2025 03:06 PM  | 
Last Updated : May 05, 2025 03:06 PM
चौहान ग्रीन वैली फिर से सुर्खियों में
चौहान ग्रीन वैली फिर से सुर्खियों में

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के चौहान ग्रीन वैली में एक रेलवे कर्मचारी के फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्रियां और संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। यह फ्लैट कमल किशोर नायक का है, जो रेलवे में कार्यरत है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कमल किशोर नामक रेलवे कर्मचारी के फ्लैट पर छापेमारी कर सैकड़ों पुराने मोबाइल फोन, बैट्री, ताले, सिम कार्ड, महिलाओं के बाल, यूज्ड कंडोम और रेल हादसों से जुड़ी न्यूज कटिंग्स बरामद की हैं। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। लेकिन अब तक आरोपी द्वारा किए गए अपराधों का खुलासा नहीं पाया है। 
कैसे हुई छापेमारी?
बात दे कि, भिलाई के जुनवानी इलाके में स्थित फ्लैट नंबर E6-37 के मालिक कमल किशोर ने ओएलएक्स पर 500 रुपए में रूम किराए पर देने का विज्ञापन डाला था। वह कपल्स को एक दिन के लिए रूम किराए पर देता था। कॉलोनी के कुछ युवक-युवतियों ने उसकी गतिविधियों पर शक करते हुए पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने कमल किशोर के फ्लैट की तलाशी ली, जिसमें पाया गया कि उसके पास सैकड़ों पुराने मोबाइल, बैट्री, ताले, सिम कार्ड और रेल हादसों से जुड़ी न्यूज कटिंग्स बरामद हुई है।
सामान हुआ बरामद
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सिम कार्ड, ढेर सारे ताले, ड्रिल मशीन, उपयोग किए गए कंडोम, महिलाओं के बाल, कंप्यूटर और कई सीडी जब्त की गईं। साथ ही, एक रजिस्टर भी मिला, जिसमें 1950 से रेल हादसों की कटिंग्स चिपकाई गई थीं और उन पर कमल की हैंडराइटिंग में टिप्पणियां थी। इससे यह मामला और भी रहस्यमयी बन गया है। वहीं, स्थानीय निवासी निर्मला ने बताया कि बम बनाने के सामान की बरामदगी से कॉलोनी में दहशत का माहौल है। उन्होंने बैचलर युवकों और युवतियों की भी जांच की मांग की है। 
CSP सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि, चौहान ग्रीन वैली में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया गया। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। 
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft