Monday ,May 05, 2025
होमछत्तीसगढ़ACB की रेड, DEO आफिस के बाबू को 15000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा...

ACB की रेड, DEO आफिस के बाबू को 15000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा

 Newsbaji  |  May 05, 2025 03:53 PM  | 
Last Updated : May 05, 2025 03:53 PM
ACB की DEO रायगढ़ के आफिस में रेड
ACB की DEO रायगढ़ के आफिस में रेड

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ACB ने जिला शिक्षा अधिकारी के आफिस में दबिश देकर एक घूसखोर बाबू को हिरासत में लिया है। सहायक ग्रेड-2 के बाबू का नाम मोहम्मद फरीद फारुखी है। वह पीड़ित से बतौर घूस लेते 15 हजार रुपए के साथ ACB अफसरों ने धरदबोचा है।
जानकारी के अनुसार, ACB से शिकायत करते हुए बताया था कि, किसी काम के एवज में डीईओ दफ्तर में पदस्थ बाबू मोहम्मद फरीद फारुखी के द्वारा पैसों की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद ACB ने उसे केमिकल लगे हुए नोट दिए थे। आरोपी मोहम्मद फरीद फारुखी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक्शन लिया जा रहा है।
बता दे कि, सरगुजा जिले के CHC उदयपुर में भी ACB ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इन्हें 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। दरअसल, अस्पताल के स्टाफ से TA बिल पास करने के एवज में ये लोग रिश्वत ले रहे थे। जिसकी जानकारी पीड़ित ने ACB को दी थी। इसके बाद इन लोगों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ACB ने जाल ​बिछाया और इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया था।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft