कवर्धा। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज दो दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। धर्मांतरण व नारायणपुर में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि धर्म को लेकर धर्मांतरण को मुद्दा नहीं बनाया जाता। बल्कि, राजनीति करने वाले ही इसमें रुचि रखते हैं। पार्टियां अपने नफा—नुकसान के अनुसार इसका उपयोग करता है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आगे कहा कि हर ओर लोकतंत्र की बयार बह रही है। राजनीतिक लोगों को हर चीज में वोटबैंक नजर आता है। जिन्हें वे साध लेंगे वो उनका वोट हुआ। ऐसे में धर्मांतरण को लेकर जो कुछ भी चल रहा है वह असलियत नहीं है। यह तो राजनीति करने वालों के हिसाब से सबके सामने आता है। उनका कहना था कि राजनीति करने वाले ही इसमें रुचि रखते हैं।
वे इसे रोकने के मकसद से नहीं बल्कि महज मुद्दा बनाने के लिए मुखर होते हैं। यही हर ओर और हर पार्टी में हो रहा है। जो जिसका वोट बैंक है उसे वह उसी नजरिए से देखता है। यानी सीधा सा मतलब है कि वे इसमें नफा और नुकसान देखता है। आपको बता दें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कवर्धा में दो दिनों के प्रवास पर पहुंचे हैं। इस दौरान वे यहां अलग— अलग धार्मिंक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी दौरान शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी।
सांसद राहुल गांधी की नागरिकता वाली याचिका खारिज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
ACB की रेड, DEO आफिस के बाबू को 15000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा
ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft