बिलासपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर के बाद अब बिलासपुर प्रवास पर पहुंच चुकी हैं. यहां पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के हेलिपैड पर उनका हेलिकॉप्टर उतरा. सीएम भूपेश बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल समेत महापौर रामशरण यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके साथ ही मां महामाया के दर्शन करने वे रतनपुर रवाना हुईं. वापस आकर वे गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगी.
बता दें कि दो पायलटिंग हेलीकॉप्टर के साथ राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर उतरा. यहां पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल व महापौर ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया. यहां से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काफिले के साथ रतनपुर मां महामाया के दर्शन करने रवाना हुईं.
बेटी इतिश्री भी रहीं साथ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ उनकी बैंकर बेटी इतिश्री मुर्मू भी इस दौरा कार्यक्रम में उनके साथ हैं. बिलासपुर भी वे साथ ही में पहुंचीं. उन्हें लेकर राष्ट्रपति काफिले के साथ सड़क मार्ग से होते हुए रतनपुर पहुंचीं. वहां मां महामाया के दर्शन कर उन्होंने प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना की.
ये है सीयू का दीक्षांत कार्यक्रम
केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार सुबह 11:40 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, फिर फोटोसेशन होगा. इसके बाद सुबह 11:45 बजे दीक्षांत समारोह शुरू होगा. दोपहर 12 बजे से स्वागत भाषण होगा. इसी कड़ी में गोल्ड मेडल समेत पीएचडी धारकों को डिग्री राष्ट्रपति के हाथों प्रदान की जाएगी. इसी कड़ी में दोपहर 12:25 बजे से सीएम, फिर राज्यपाल और फिर राष्ट्रपति का संबोधन होगा. इसके बाद राष्ट्रगान दोपहर 12:40 बजे से होगा. धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.
फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर, फिल्म अभिनेता मुकुल देव का निधन, हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
दुर्ग में सेक्स रैकेट का खुलासा, WhatsApp पर होती थी डीलिंग, मकान मालिक सहित 2 गिरफ्तार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft