जगदलपुर. Operation Monsoon: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के घने जंगलों के बीच जहां नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है, वहां घुसा जवानों का काफिला. तेज बारिश के बीच अलग-अलग बटालियन व फोर्स के इन जवानों ने एक के बाद एक नक्सलियों के कई कैंप ध्वस्त कर दिए. बड़ी मात्रा में विस्फोटक और नक्सलियों के दैनिक उपयोग में काम आने वाली सामग्रियां बरामद की गई हैं. नक्सली भागने में सफल रहे, लेकिन अब बैकफुट पर हैं.
जी हां, सुकमा और दंतेवाड़ा पुलिस ने ऑपरेशन मानसून के तहत नक्सलियों के खिलाफ एक संयुक्त स्पेशल अभियान लॉन्च किया था. दोनों जिले की पुलिस फोर्स नक्सलियों के कोर इलाके में घुस गई.
2 अलग-अलग जगहों पर पुलिस की नक्सलियों के साथ भी मुठभेड़ हुई. इस दौरान नक्सली तो बच निकले, लेकिन जवानों ने उनके कैंप ध्वस्त कर दिए. विस्फोटक, IED समेत बड़ी मात्रा में जवानों ने सामान भी बरामद किए. फिर ऑपरेशन को सफल बनाकर 3 दिनों बाद जवान लौट आए.
इन इलाकों में मुहिम
बता दें कि बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन मानसून चला रही है. फोर्स नक्सलियों के कोर इलाके में घुस रही है. इस बार उन्हें सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सरल इलाकों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. दंतेवाड़ा और सुकमा पुलिस की संयुक्त पार्टी नक्सल ऑपरेशन पर निकली. उनके साथ डीआरजी और एसटीएफ व कोबरा बटालियन के जवान साथ थे. इस दौरान गोगुंडा, सिमेल, तुम्मापाड़, गट्टापाड़ और तोयापारा की पहाड़ियों पर सर्चिंग की गई. ऑपरेशन कैंप ध्वस्त करने के लिहाज से सफल रहा.
CG में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रायपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी हुई डिरेल
UP में करंट लगने से 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर रुप से झुलसे, पूजा करने के दौरान हुआ हादसा
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft