जगदलपुर. पूर्व मंत्री व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बस्तर उम्मीदवार कवासी लखमा अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. इस बार कांग्रेस द्वारा खुद के प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने अजीबोगरीब बात कह दी है. उन्होंने कहा कि बहू मांगने गया था, उन्हें ही दूल्हा बना दिया गया है.
दरअसल, ये बात उन्होंने अपने बेटे के लिए टिकट मांगने की बात कहते हुए ये बात कही है. कांग्रेस के बस्तर प्रत्याशी कवासी लखमा जगदलपुर के लालबाग मैदान में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ये अजीबोगरीब बयान दिया है.
उनका कहना था कि वे अपने बेटे के लिए बस्तर लोकसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन, पार्टी ने उन्हें ही यहां से प्रत्याशी बना दिया है. आपको बता दें कि यहां से पीसीसी चीफ दीपक बैज सांसद हैं. इस बार भी उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें फिर से टिकट दिया जा सकता है. वहीं पार्टी हाईकमान ने उनकी जगह कवासी लखमा को यहां से मैदान में उतारा है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft