कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नेशनल हाईवे 30 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रक आपस में भिड़ गए. यह हादसा सिंगनपुर के पास हुआ, जहां दो ट्रकों के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
केशकाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक के भीतर फंसे ड्राइवर को बाहर निकालने में कड़ी मेहनत की. ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था और उसे ट्रक के भीतर से निकालने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मिलकर ट्रक के दरवाजे काटे और ड्राइवर को बाहर निकाला. इसके बाद घायल ड्राइवर को तुरंत अस्पताल भेजा गया. दूसरे ट्रक का ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा है और उसे मामूली चोटें आई हैं.
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था और उसमें इमली भरी हुई थी. जैसे ही यह ट्रक मेमन फ्यूल्स के पास पहुंचा, दूसरी ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक अन्य ट्रक ने इसे सामने से टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के सामने के हिस्से पूरी तरह पिचक गए और एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
डेढ़ घंटे तक ट्रक में फंसा रहा घायल ड्राइवर
इस हादसे में घायल हुए ट्रक ड्राइवर के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए. हादसे के बाद वह करीब डेढ़ घंटे तक ट्रक में ही फंसा रहा, जिससे उसकी स्थिति और नाजुक हो गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर उसे बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और तुरंत उपचार के लिए केशकाल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कांकेर अस्पताल रेफर किया गया.
पुलिस ने शुरू की जांच, ट्रकों को हटाने का काम जारी
इस भीषण हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फायर ब्रिगेड और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाने का कार्य चल रहा है ताकि यातायात सामान्य हो सके. फिलहाल पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के पीछे की असल वजह क्या थी.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft