रायपुर. आदिवासी हितों की बात करने वाली सरकारों के दावे कुछ रहते हैं और हकीकत कुछ और सामने आते हैं. साल 2021 तक के आंकड़ों के आधार पर जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक देशभर के राज्यों में आदिवासियों के खिलाफ हुए अपराध के सर्वाधिक मामले मध्यप्रदेश में दर्ज किए गए हैं. यहां इस साल 2,627 मामले दर्ज हुए हैं. कमोबेश छत्तीसगढ़ की स्थिति भी कोई अच्छी नहीं है.
राजस्थान दूसरे, छत्तीसगढ़ की ये रैंक
देशभर के राज्यों में मध्यप्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ अपराध के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान है. यहां 2,121 मामले 2021 में दर्ज किए गए. ओडिशा में 676 मामले तो महराष्ट्र में 628 और तेलंगाना में 512 मामले दर्ज हुए. ये सभी दर्ज मामलों में घटते क्रम में है. इस सूची में छत्तीसगढ़ की रैंक छठवीं है, जहां 506 मामले दर्ज किए गए हैं.
देशभर में साल-दर-साल दर्ज मामले
छत्तीसगढ़ में ऐसे बढ़े
दुर्ग में सेक्स रैकेट का खुलासा, WhatsApp पर होती थी डीलिंग, मकान मालिक सहित 2 गिरफ्तार
NHMMI अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, 20,000 का जुर्माना, कलेक्टर रायपुर ने जारी किया नोटिस
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft