रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें अंबिकापुर सीट से राजेश अग्रवाल को टिकट दिया गया है, जिनका मुकाबला कांग्रेस के टीएस सिंहदेव से होगा. बिलासपुर जिले के बेलतरा से ब्राह्मण चेहरे पर ही भरोसा जताया गया है और छात्र राजनीति में सक्रिय रहे सुशांत शुक्ला को टिकट दिया गया है. इसी तरह बेमेतरा व कसडोल सीट से भी पत्ते खोले गए हैं.
ये है बीजेपी की चौथी सूची
लंबे समय से हो रहा था इंतजार
बीजेपी की ओर से ही छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की सूची सबसे पहले जारी की गई थी. शुरुआत में 21 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. इसके बाद दूसरी सूची भी जारी कर दी गई. इसके बाद भी 4 सीटों से पत्ते नहीं खोले गए थे. इसमें अंबिकापुर, बेलतरा, कसडोल और बेमेतरा सीट शामिल थीं. इस बीच कांग्रेस ने देर से ही सही अपने सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए थे. वहीं अब बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. यानी सभी 90 सीटों पर अब किनका मुकाबला किससे होगा, ये स्पष्ट हो गया है.
छात्र राजनीति से विस टिकट
अंबिकापुर सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अपनी सीट के अलावा पूरे संभाग में अच्छी पकड़ है. ऐसे में उनकी तोड़ निकालने के प्रयास बीजेपी ने तो कई बार किए हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई है. इस बार भी ये तय नहीं था कि खानापूर्ति की जाएगी या फिर चुनौती की कोशिश की जाएगी. सबसे ज्यादा इंतजार बेलतरा को लेकर हो रहा था. यहां सामान्य वर्ग को मजबूत कड़ी माना जाता रहा है. वहीं जिले के जातिगत समीकरण को साधने के लिए यहां से क्षत्रिय वर्ग से रजनीश सिंह का टिकट काटकर ब्राह्मण वर्ग को टिकट देने पर चर्चा चल रही थी. अंतत: सुशांत पर भरोसा जताया गया है, जो अब तक युवा व छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी से रहेगा.
नक्सलियों का तांडव, 5000 किलो बारुद लूटकर जंगल में फरार, वारदात में 40 नक्सली थे शामिल
इंसाफ के लिए SDM के पैरो में गिर पड़ा किसान, लगाई गुहार साहब जमीन का बंटवारा करा दीजिए
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft