रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है. वहीं इसके बाद से विभागीय अफसरों को प्रवर्तन एजेंसियों में शामिल कर कैश और दूसरी वस्तुओं के अवैध परिवहन की निगरानी कराई जा रही है. इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है. वहीं 21 अक्टूबर तक की स्थिति में 14 करोड़ 33 लाख रुपये तक का माल जब्त किया जा रहा चुका है. इसमें नकदी, सोना-चांदी के गहने, अवैध शराब आदि शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में की जा रही कार्रवाई की पूरी जानकारी व आंकड़ों का संग्रहण किया जा रहा है. इसी में पता चला है कि आचार संहिता लागू होने के बाद से 21 अक्टूबर तक की स्थिति में ये माल बरामद किए गए हैं. दरअसल, स्थायी-अस्थायी चेकपोस्ट बनाकर नेशनल हाईवे से लेकर जिलों की मुख्य सड़कों पर जांच की जा रही है.
उद्देश्य यही है कि चुनाव में बांटने के लिए इन पैसों व सामान का उपयोग किया जा सकता है, जिस पर रोक लगाई जा सके. इसमें पुलिस व विशेष टीम को सफलता भी मिल रही है. आपको बता दें कि इन जब्त माल में से 4 करोड़ 56 लाख 78 हजार रुपये तो नकदी राशि ही है.
अब तक इतनी कार्रवाई
नक्सलियों का तांडव, 5000 किलो बारुद लूटकर जंगल में फरार, वारदात में 40 नक्सली थे शामिल
इंसाफ के लिए SDM के पैरो में गिर पड़ा किसान, लगाई गुहार साहब जमीन का बंटवारा करा दीजिए
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft