दुर्ग. शिवनाथ नदी में बड़ा हादसा हो गया है. नदी में कार के गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. घटना मंगलवार के रात 1 बजे की बताई जा रही है. कार देर रात शिवनाथ नदी के पुराने पुल को पार कर दुर्ग की तरफ आ रही थी. इसी बीच कार अनियंत्रित हो गई और वह गहरे पानी में डूब गई. मृतकों में एक पुरूष, महिला व दो बच्चों का शव बरामद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मिले शव की पहचान बालोद के बोरसी निवासी ललित कुमार साहू, तामेश्वरी देशमुख, यशलक्ष्मी देशमुख, कुमारी कुमुद के रूप में हुई है. पुलिस को शिवनाथ नदी में कार सवार चार से पांच लोगों की डूबने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन में जुटी. कई घंटों की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने कार को बड़े रस्से के सहारे नदी के किनारे लाया और शव को बाहर निकाला.
ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे दुर्ग
जनकारी के मुताबिक कार में 4 लोग बैठे हुए थे. वे सभी राजनांदगांव से ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. नदी पर बने इस पुराने पुल में दिनों-दिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. जुलाई में भी एक कार पुराने पुल से नदी में जा गिरी थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी.
फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर, फिल्म अभिनेता मुकुल देव का निधन, हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
दुर्ग में सेक्स रैकेट का खुलासा, WhatsApp पर होती थी डीलिंग, मकान मालिक सहित 2 गिरफ्तार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft