Wednesday ,April 30, 2025
होमदेश-दुनियाNIA पहलगाम हमले की करेगी जांच, LoC पर हाई अलर्ट...

NIA पहलगाम हमले की करेगी जांच, LoC पर हाई अलर्ट

 Newsbaji  |  Apr 27, 2025 10:52 AM  | 
Last Updated : Apr 27, 2025 10:52 AM
पहलगाम हमले की NIA को सौंपी गई जांच
पहलगाम हमले की NIA को सौंपी गई जांच

Delhi. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने कुछ सख्त फैसले लिए है। इन फैसलों के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। दोनों देशों के तनाव के बीच पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बीती तीन रात से फायरिंग कर रहा है। भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में सर्च ऑपरेशन भी चला रखा है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।
हमले की जांच NIA करेगी
पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के मामले की जांच अब NIA करेगी। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी होने के बाद आधिकारिक रूप से मामले में केस दर्ज कर लिया है। केन्द्रीय जांच एजेंसी की टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात कर क्लू तलाश रही है।
आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी
मिली जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद बीते दिनों शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार वन क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई। इससे पहले गुरुवार को बांदीपुरा में एक चेकपॉइंट पर पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को पकड़ा भी गया है। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपियों के पास से गरुरा हाजिन इलाके में एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, कई राउंड और हथगोले जब्त किए है। 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft