Lucknow. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हमले के बाद सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। सभी कमिश्नरेट और जिलों को संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही, प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, हवाई अड्डों आदि की निगरानी बढ़ा दी गई है। देर शाम डीजीपी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में इस बाबत अहम दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है।
पुलिस प्रबन्ध एवं निगरानी करें- DGP
डीजीपी प्रशान्त कुमार ने बताया कि, सभी टोल प्लाजा पर पुलिस प्रबंध एवं निगरानी करने के निर्देश दिए है। वहीं, नेपाल बार्डर के जिलों महराजगंज, श्रावस्ती, सिद्वार्थनगर, खीरी, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर में एसएसबी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर चेक पोस्टों पर चौकसी बनाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में दंगा निरोधक उपकरणों के साथ अतिरिक्त पुलिस, पीएसी बल की तैनाती कर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध करें। राजपत्रित अधिकारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा उपकरणों सहित फ्लैग मार्च निकालने के भी निर्देश दिए है। संवेदनशील क्षेत्रों तथा चिन्हित हॉट स्पॉट पर ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करें।
धार्मिक स्थलों की चौकसी
वहीं, डीजीपी ने धार्मिक, पूजा स्थलों पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री चस्पा किए जाने, वॉल राइटिंग व विरूपण आदि के दृष्टिगत समस्त धर्म स्थलों के आस-पास प्रभावी रात्रि गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। सुबह पोस्टर चेकिंग पार्टी निकालें। अपने-अपने कमिश्नरेट, जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं ऐतिहासिक स्थलों की वर्तमान सुरक्षा आंकलन करके प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए। कट्टरपंथियों, असामाजिक तत्वों का स्थानीय थाना स्तर पर चिन्हाकंन करते हुये सतर्कता रखें। सभी मॉल्स, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन के स्थल तथा भीड़-भाड़ वाले समस्त स्थानों पर सुरक्षा प्रबन्ध करें। होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस, नये किरायेदारों का शत-प्रतिशत पुलिस सत्यापन कराएं। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु स्ट्रेटजिक स्थान चिन्हित कर वहां प्रभावी पुलिस रिजर्व व्यवस्थापित किया जाए।
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
अक्षय तृतीया आज, यह दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त के रूप में भी जाना जाता, जानिए इसका महत्व
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft