नेशनल डेस्क. एक दिल दहलाने वाली घटना में 12 साल की बच्ची को उसके 30 वर्षीय बड़े भाई ने पीट-पीटकर मार डाला. वजह ये कि बच्ची को पहली बार पीरियड आया था, लेकिन उसकी भाभी को उसके कैरेक्टर पर शक हुआ और ये बात उसने अपने पति यानी बच्ची के भैया को बता दी. फिर क्या था, उसने अपनी बहन की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला महाराष्ट्र के उल्हासनगर का है. 12 वर्षीय बच्ची अपने बड़े भाई और भाभी के साथ रहती थी. जबकि उसके बाकी भाई-बहन व माता-पिता गांव में रहते हैं. बच्ची का बड़ा भाई सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है. पुलिस के अनुसार, बच्ची जब सुबह सोकर उठी तो उसकी भाभी ने उसके कपड़े में खून देखा. उसे लगा कि उसकी ननद का कैरेक्टर ठीक नहीं है और किसी लड़के के साथ संबंध बनाने से ये खून आया है.
महिला ने अपने पति को इस बात की जानकारी दी. फिर क्या था, बच्ची के बड़े भाई ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान वह उससे पूछताछ भी करता रहा. लेकिन, संकोचवश वह कुछ बता नहीं पा रही थी. आखिरकार उसने इतनी पिटाई कर दी कि बच्ची की हालत गंभीर हो गई. तब उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, जब इस मामले का पता चला तो पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला को कोस रहे हैं लोग
वहीं ये मामला अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इसमें लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई जिम्मेदार नागरिक व समाजसेवी महिला पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि कई पुरुष इस मामले में अनभिज्ञ रहते हैं. लेकिन, महिला होने के नाते बच्ची की भाभी को समझना चाहिए था. लेकिन, उसी ने शक किया. ऐसे में उसके खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft