नेशनल डेस्क/अनंत श्रीमाली. बीएसएफ को राजस्थान के भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी कामयाबी मिली है. यहां हेरोइन तस्करी करने वाले दो पाकिस्तानी तस्करों को पकड़ा गया है. ये ड्रोन के जरिए हेरोइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा से पार कराते थे. लेकिन, इस बार कामयाब नहीं हो सके और लोकेशन भेजने के दौरान ही पकड़ लिए गए. उनसे अब अलग-अलग जांच एजेंसियां पूछताछ करेगी. फिलहाल दोनों को रावला पुलिस के हवाले किया गया है.
बता दें कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीकानेर रेंज ने भारतीय गांव 23 केडी की रोही में पाकिस्तानी तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बीएसएफ की सामान्य शाखा और पुलिस की विशेष सूचना के आधार पर मुहिम चलाया गया. इसके तहत दो मई की मध्य रात्रि में भारत पाक सीमा के पास भारतीय गांव 23 केडी की रोही में नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया.
इस दौरान बीएसएफ जी ब्रांच के जवानों के साथ ही पुलिस की टीम सक्रिय थी. इसी दौरान ये दोनों तस्करों को पकड़ा गया. दरअसल, ये तस्कर रात को खराब मौसम का फायदा उठाकर बार्डर के पास पहुंचे हुए थे. इस दौरान वे वर्चुअल कॉल के जरिए उस जगह की लोकेशन भेज रहे थे. इसके जरिए वे ड्रोन के जरिए मादक पदार्थ हीरोइन की तस्करी करते. लेकिन, सप्लाई से पहले ही दबोच लिए गए. अब उनसे पूछताछ के बाद आगे और कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft