डेस्क. बीबीसी (BBC- British Braudcast Corporation) के दिल्ली स्थित दफ्तर में मंगलवार की सुबह Income Tax डिपार्टमेंट की रेड पड़ी है. बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद बीबीसी के सभी कर्मचारियों के फोन रखवा लिए गए हैं. वहीं दफ्तर को सील करने की तैयारी की जा रही है.
हालांकि अभी तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी इस कार्रवाई को लेकर नहीं दी गई है. इधर, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ बीते दिनों बीबीसी से जारी पीएम मोदी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री से जोड़ रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस का ट्वीट भी आ गया है, जिसमें केंद्र सरकार पर मीडिया सेंसरशिप को लेकर सवाल उठाए गए हैं. बहरहाल, टीम अभी भी अपनी कार्रवाई जारी रखी है. जैसे ही नई जानकारी सामने आती है, हम आपको अपडेट देते रहेंगे.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft