महासमुंद. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय हुई महासमुंद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकपोस्ट पर जांच के दौरान 37.6 किलो चांदी के गहने बरामद हुए हैं. इनकी कीमत 23 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस 2 संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि पुलिस द्वारा प्रदेश की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर पर जवानों को तैनात किया है.
इसी दौरान कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतरराज्यीय चेक पोस्ट टेमरीनाका के पास पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी खरियार रोड, ओडिशा की तरफ से एक वेन डिलवरी वाहन तेजी से छत्तीसगढ़ की ओर आती नजर आई. संदिग्ध जानकर जवानों ने उसे रुकवाया. तलाशी लेने पर उन्हें संदिग्ध रूप से रखे चांदी के गहने मिले.
नहीं दे पाए जवाब
चेक पोस्ट पर कार को रोककर 2 संदेहियों को पकड़ा गया. वहीं उनसे बरामद किए गहनों के बारे में पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में सभी को जब्त कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft