बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लूट का अनोखा मामला सामने आया है. यहां बैंक से रुपये निकालकर जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी को लूटेरों ने बेल्ट मारकर गिरा दिया. इसके बाद उनके पास रखे 25 हजार रुपये और मोबाइल को लूटकर भाग निकले. पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है.
वारदात जिले के सकरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब 1 बजे हुई है. बता दें कि यहां के परसदा गांव में रहने वाला केहर सिंह ठेकेदारी करता है. वह अभी शिवरीनारायण क्षेत्र के तनौद में शासकीय स्कूल के अतिरिक्त कमरे का काम करा रहा है. इसके एवज में उसे 3 लाख 50 हजार और 28 हजार रुपये के अलग-अलग चेक मिले थे. एक चेक को कैश कराकर उसने 28 हजार रुपये बैंक से निकाले.
उसी में से 25 हजार रुपये को लेकर वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था. रात करीब एक बजे दोनों परसदा हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास पहुंचे थे. तभी पीछे से बाइक सवार युवकों ने उन्हें बेल्ट से मारा. इससे पति-पत्नी बाइक से सड़क पर गिर गए. युवकों ने ठेकेदार से गाली-गलौज की और 25 हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिए.
नहीं था नंबर प्लेट, पत्नी से भी की मारपीट
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि जब आरोपी केहर सिंह से मारपीट कर रहे थे तो उसकी पत्नी बीच-बचाव के लिए आई. लूटेरों ने उसकी भी पिटाई कर दी. वे ये भी धमका रहे थे कि उसके घर में 50 लड़कों को घुसवा देंगे. खुद को अमरकंटक से आने की बात कह रहे थे. हालांकि वे छत्तीसगढ़ी में ही बात कर रहे थे. हुलिए आदि के आधार पर अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
ACB की रेड, DEO आफिस के बाबू को 15000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा
ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft