महासमुंद. छत्तीसगढ़ में अवैध कबाड़ का कारोबार इस कदर फल-फूल रहा है कि बिना किसी वैध दस्तावेज के बड़े-बड़े सामान यहां खरीदे और बेचे जा रहे हैं. इनमें से कई सामान चोरी का होने की भी आशंका रहती है और कई दफा ये चोरी के ही मिलते हैं. इसी तरह के एक मामले में महासमुंद जिले के बसना में 32 लाख 53 हजार 200 रुपये के अवैध कबाड़ जब्त कर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जब्त कबाड़ में हार्वेस्टर व ट्रैक्टर के कटे पार्ट्स मिले हैं.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने यहां धनानी कबाड़ी दुकान में छापामार कार्रवाई की. मौके पर कबाड़ी दुकान का संचालक मो. फयाज धनानी पिता मो. इकबाल धनानी पुरानी गाड़ियों को गैस कटर से काटते हुए मिला. मौके पर भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ और पिकअप में लोड कबाड़ मिला. इन कबाड़ में शामिल लोहे के पार्ट्स व उन्हें काटने के संबंध में आरटीओ या थाने से अनुमति नहीं मिली थी.
लिहाजा इसका नोटिस थमाते हुए मौके पर मौजूद कबाड़ सामान और कटर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू आदि जब्त किए गए. इसके साथ ही संचालक मो. फयाज धनानी को भी गिरफ्तार किया गया.
इन्हें किया जब्त
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft