बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के गांव में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हुए झगड़े में समुदाय विशेष के लोगों ने शनिवार को एक व्यक्ति की तलवार से हत्या करने के साथ ही दर्जनभर से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया. इसमें एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया. इन सबके बाद अलग-अलग जिलों से पुलिस बल व एसपी से लेकर आईजी तक गांव पहुंच गए. मामले में 11 आरोपियों को नामजद करने के साथ ही 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र के बिरनपुर गांव में ये बड़ी घटना हुई है. बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों के बीच हुए झगड़े ने इतना बड़ा रूप ले लिया. समुदाय विशेष के लोग तलवार लेकर घर में घुस गए और ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसमें 22 वर्षीय भुवनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू की मौत हो गई.
इनके खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में जलील खान, नवाब खान, रसीद (कल्लू), बसीर खान, रसीद खान, शेरा खान, अब्दुल खान, अकबर खान, नाजीर खान, जनाब मोहम्मद, अयूब खान, आलीम खान, शकील खान, इस्माइल खान, जाहेद खान, कलाम खान, अनवर खान, हाफीज खान, अमीर खान और जूदगु खान के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है. वहीं उनमें से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शेष दो की तलाश की जा रही है.
आईजी, कलेक्टर व तीन जिलाें के एसपी पहुंचे
मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने पथराव किया गया था. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को बुलाया गया. गांव को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही दुर्ग आईजी आनंद छाबड़ा, बेमेतरा के एसपी व कलेक्टर के अलावा कवर्धा, राजनांदगांव व दुर्ग के एसपी भी यहां पहुंचे. रविवार को भी यहांं पुलिस बलों को तैनात रखा गया है.
ये है विवाद का कारण
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह दो स्कूली छात्रों के बीच साइकिल चलाते हुए कट मारने को लेकर झगड़ा हुआ.इसी बीच एक अन्य समुदाय विशेष के युवक ने एक छात्र के हाथ पर कांच की बोतल फोड़ दी, जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया. बच्चों ने घरा पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. फिर दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए. तभी समुदाय विशेष के लोग तलवार लेकर घर में घुस गए और इस वारदात को अंजाम दे दिया.
ACB की रेड, DEO आफिस के बाबू को 15000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा
ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft