मनेन्द्रगढ़. छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-सोनहत-भरतपुर जिले में पति-पत्नी की सरेराह आपसी लड़ाई का मामला सामने आया है. कोर्ट परिसर के बाहर पत्नी ने पति की कॉलर पकड़ ली और घसीटा भी. हालांकि इस दौरान पत्नी अपने भरण-पोषण की राशि की मांग पति से करती रही. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी परिवार न्यायालय में पेशी के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने भी गए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के टीना दफाई छोटी बाजार निवासी महिला का विवाह सक्ती जिले के नंदेली गांव निवासी युवक से हुआ था. साल 2014 में हुई शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था. दो साल तक दोनों साथ रहे, इस दौरान उन्हें एक बेटी भी हुई. पिछले छह साल से पति-पत्नी अलग रह रहे हैं. पत्नी ने परिवार न्यायालय मनेंद्रगढ़ में भरण-पोषण के लिए परिवाद पेश किया है. पत्नी का कहना है कि उसका पति भरण-पोषण के लिए तय राशि उसे नहीं दे रहा है.
Video
चर्चा के दौरान ही विवाद
बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को पति और पत्नी मनेन्द्रगढ़ परिवार न्यायालय में पेशी के लिए पहली बार आए. कोर्ट की ओर से दोनों को मध्यस्थता के लिए भेजा गया. न्यायालय परिसर में ही दोनों आपस में चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया. पत्नी ने पति का कॉलर पकड़, उसका वीडियो भी रिकॉर्ड करती रही. शशि का कहना है कि भरण-पोषण की राशि नहीं मिलने के कारण उसका गुजारा करना मुश्किल हो रहा है. मामले में पुलिस ने दोनों को फिर से कोर्ट जानें की सलाह दी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ACB की रेड, DEO आफिस के बाबू को 15000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा
ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft