रायपुर। छत्तीसगढ़ में मचे सियासी घमासान के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा मंजूर कर लिया है। उसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने बदलाव की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके मुताबिक सिंहदेव के पास अब स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, जीएसटी और 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की जिम्मेदारी होगी। अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को सौंपा गया है।
पांच दिन पर टीएस सिंहदेव का इस्तीफा मंजूर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार शाम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से लिखित इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने एक पत्र के जरिए अपना आग्रह मुख्यमंत्री को भेजा था। उसके बाद सरकार में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। करीब पांच दिनों के मंथन के बाद गुरुवार शाम उनका एक विभाग से इस्तीफा स्वीकार कर मंत्रियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल कर दिया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में मंत्रिमंडल में फेरबदल की सूचना दे दी है। इसके बाद छत्तीसगढ़ के राजपत्र में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों के विभागों में बदलाव की अधिसूचना भी प्रकाशित कर दी है। इसमें रविंद्र चौबे के कृषि, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन और संसदीय कार्य विभाग के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश, 16 बकरियां बरामद, लग्जरी गाड़ी से करते थे तस्करी
AIIMS के डॉक्टर ने पंखे से लगा ली फांसी, अपने कमरे में लटकती मिली लाश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft