बिलासपुर. ओडिशा के पुरी से दुर्ग के बीच चलने वाली पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस में बड़ी घटना सामने आई है. इस ट्रेन में शनिवार की रात में डिस्क ब्रेक जाम होने से घर्षण होने लगा और जनरल और एस 1 बोगी में आग लग गई. ट्रेन को जैसे-तैसे रोककर उसे दुरुस्त किया गया. कुछ समय बाद फिर से आग लग गई. वहीं इस घटना के बाद अफरातफरी में भी कुछ लोगों को चोटें आई हैं. इस तरह की परेशानियों से जूझते हुए सफर किया.
बता दें कि इस ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने बताया कि डिस्क ब्रेक में तकनीकी खराबी के चलते पहिए के पास से घर्षण के चलते चिंगारी निकल रही थी. चिंगारी बोगी के जिस हिस्से से टकरा रही थी, उसी में आग पकड़ ली. जैसे ही आग बोगी में सवार यात्रियों ने देखी तो हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी मचने से कुछ लोगों को चोटें आईं. वहीं चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका. इसके बाद आग को काबू में किया गया. इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया. वहीं कुछ दूर जाने के बाद फिर से वही घटना सामने आई. एक बार फिर अफरातफरी मची. दोबारा ट्रेन को रोका गया और मरम्मत करने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. इन सबके बीच यात्री दहशत में रहे. जैसे-तैसे उन्होंने सफर पूरा किया.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft