कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें बाइक सवार 4 किशोरों की मौत मौके पर हो गई है. सोमवार देर रात हुए इस हादसे में मानों मिक्सर गाड़ी मौत बनकर आई थी. नियमों के विपरीत बाइक सवार भी एक ही गाड़ी में 4 लोग सवार थे.
बता दें कि घटना अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर पाली थाना क्षेत्र में चैतमा के पास हुई है. चारों लड़के नाबालिग थे और एक ही बाइक पर सवार थे. सभी चैतना में ही रहने वाले थे. वे कहीं जाने के लिए बाइक से निकले थे. चैतमा बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही मिक्सर गाड़ी ने उनकी बाइक को ठोकर मार दिया. चारों को गंभीर चोटें आईं. टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर इधर-उधर उछलकर गिर गए. सिर पर गंभीर चोट लगने से एक-एक कर सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
दिलीप बिल्डकॉन की थी गाड़ी
बाइक को टक्कर मारने के बाद मिक्सर वाहन का चालक उसे मौके पर ही छोड़कर भाग निकला. गाड़ी की पहचान दिलीप बिल्डकान कंपनी की गाड़ी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. इस बीच आसपास के रहवासियों ने चक्काजाम भी कर दिया. इससे काफी देर तक यहां जाम की स्थिति रही.
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft