रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में सीनियर और जूनियर छात्रों में जमकर मारपीट का मामला सामने आ रहा है। इस मारपीट में 13 छात्र घायल भी हो गए है। हालत को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। फिलहाल वर्तमान हालात को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी को बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा प्रबंधन ने हास्टल के छात्रों को अपने-अपने घर जाने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामले में दोनों तरफ से काउंटर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हुई है। जिसके बाद दोनों पक्षों ने आकर थाने में रात करीब 10 बजे मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि अभी तक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है। वहीं इस मामले की यूनिवर्सिटी प्रबंधन भी जांच कर रहा है, बताया जा रहा है कि इसमें एक जांच कमेटी को भी गठित कर दिया गया है जो पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच करेंगा।
ACB की रेड, DEO आफिस के बाबू को 15000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा
ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft