राजनांदगांव। आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त टीम ने मोहला—मानपुर—अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। स्थानीय पुलिस के साथ जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा फीड किए गए आईईडी को उन्होंने जिले के एसपी वाई. अक्षय कुमार की निगरानी में निष्क्रिय किया।
आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह ये टीम बेस कैंप से निकलकर जंगल में एंटी नक्सल मूवमेंट के तहत सर्चिंग कर रही थी। तभी कोहका थाने से 15 किलोमीटर दूर इस जंगल में उन्हें जिंदा आईईडी बम नजर आया। फिर तत्काल इसकी सूचना पुलिस अफसरों को दी गई। मौके पर जिले के एएसपी समेत नक्सल आपरेशन से जुड़े पुलिस अफसर पहुंच गए। वहीं जिले के एसपी की मौजूदगी में बम को निष्क्रिय किया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है। इसकी सीमा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से लगा हुआ है। नक्सली किसी एक राज्य में वारदात करते हैं तो दूसरे राज्य के सीमावर्ती जंगली इलाके में छिप जाते हैं। इसलिए दोनों ही राज्यों की एंटी नक्सल मूवमेंट में इस इलाके पर विशेष जोर दिया जाता है। इसी के तहत यहां भी कैंप स्थापित किए गए हैं ताकि नक्सलियों की धरपकड़ कर जिले को नक्सल मुक्त किया जा सके। इसी कड़ी में सर्चिंग के दौरान एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाण घोषित, देखें www.cgbse.nic.in पर
केन्द्रीय जेल रायपुर में फिर से एक कैदी की मौत, इलाज में लापरवाही का बड़ा आरोप- परिजन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft