राजनांदगांव. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा चल रही है. जिसके माध्यम से जनता तक पहुंचकर केन्द्र सरकार व छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बता रही है. इसी कड़ी में यह यात्रा शनिवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी होते हुए राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव पहुंची.
इस यात्रा में शामिल होने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के कार्यों को बताते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार जनता फिर से बीजेपी पर भरोसा जताए तो प्रदेश का विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया.
साथ ही गोबर घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के मामले में लालू यादव को जेल हुई अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार में गोबर घोटाला हुआ है. जल्द ही अब गोबर घोटाले में भी लोगों को जेल होगी.
इस दौरान उन्होंने रमन सिंह की सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को बताया साथ ही यह भी कहा कि विकास के लिए बीजेपी से बेहतर कोई नहीं. इस यात्रा में बीजेपी के बड़े नेता शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने का प्रयास कर रहे है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाण घोषित, देखें www.cgbse.nic.in पर
केन्द्रीय जेल रायपुर में फिर से एक कैदी की मौत, इलाज में लापरवाही का बड़ा आरोप- परिजन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft