बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कुरदी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जिसमें अपनी देवरानी के साथ घरेलू विवाद के चलते जेठानी ने अपने दो छोटे बच्चों को कीटनाशक पिला दिया और फिर खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया. महिला की पहचान डुमेश्वरी साहू के रूप में हुई है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
बता दें कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि डुमेश्वरी का देवरानी और जेठानी के साथ बच्चों को लेकर कोई विवाद हुआ था. इसी बात से आहत होकर उसने अपने सात वर्षीय बेटे और चार वर्षीय बेटी को कीटनाशक पिला दिया. यह खौफनाक कदम उठाने के बाद महिला ने खुद भी वही जहर पी लिया. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी सन्न रह गए.
घटना की सूचना मिलते ही गांव के सरपंच ने तत्परता दिखाई और अपने वाहन में डुमेश्वरी और उसके दोनों बच्चों को अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां महिला और बच्चों का तत्काल इलाज शुरू किया गया. हालांकि, उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिससे डॉक्टरों को महिला को हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लेना पड़ा.
अस्पताल में महिला और बच्चों के पहुंचने के बाद पुलिस और स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने घटना का संज्ञान लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और महिला के परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी.
इस घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है. गांव में मातम छा गया है, और लोग इस घटना पर गहरा दुख जता रहे हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर, विधायक ने बेहतर इलाज को लेकर अस्पताल प्रबंधन को कहा है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft